प्यार का नशा
जिंदगी से सीखा है हौसला बनाए रखना। कितनी भी गहरी खाई में गिरें हों ऊपर आने की कोशिश करते रहना।
प्यार का नशा कुछ ऐसा है जो कभी ना ही उतरे तो बेहतर है। काश! इस नशे में सिर्फ हम न डूबे, हमें नशे में रखने वाला भी हमारे साथ हो।
मौसम तो फिर भी बदलेंगे, बहारें तो फिर भी आयेंगी, बह जाना है समय के साथ या रोक लेना है खुद के जज्बात ये आप ही को करना है तय!