पागलपन | Madness


तेरे साथ होता हूं तो,
वक्त का कुछ पता ही नहीं चलता ।

तुझमें खो जाता हूं इतना,
कि बाकी बातों का कुछ याद ही नहीं रहता ।

लोग कहते हैं कि पागल हो गया हूं !
अब कौन उन्हें बताए,
कि वो प्यार ही किया
जिसमें पागलपन का कुछ निशान नहीं होता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *