|

तेरे दिए घाव | Wounds given by you


तेरे दिए घाव
दर्द दे रहे हैं पर इन्हें
नासूर नहीं बनने दूंगी मैं।

इस दर्द से मजबूत बन
इन्हीं घावों को
खुद ही भर लूंगी मैं।

तू मेरी छोड़, अपना ध्यान रखना!
कहीं मुझे घाव देने की वजह से
तू अपना नुकसान ना कर लेना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *