कहा था मैंने


मैंने पहले ही कहा था

संभल जाओ, नहीं तो पिट जाओगे ।

मत आओ मेरे पीछे

कि भाइयों की नज़र में अड़ते हो तुम पहले से ही,

नहीं सुना ना मेरा तुमने,

अब पड़ गई ना लातें और घूंसे !

मैंने पहले ही कहा था

संभल जाओ, नहीं तो पिट जाओगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *