Pairon Ke Nishaan | Better you leave your Footprints
भाग रहे हैं सब भीड़ में इस तरह जैसे जिंदा रहने के लिए एक यही हो रास्ता कोई नई मंजिल ना नजर आएगी कोई नया रास्ता ना बन पाएगा जहां सौ लोग एक गड्ढे में गिरेंगे वहां, ए बंदे, तू खुद को भी गिरा पाएगा बेहतर होगा तू खुद से नई शुरुआत कर किसी के पीछे ना जाकर खुद की कोई मंजिल तलाश कर ना पहुंच पाया अंत तक तब भी कोई गम नहीं कमस्कम किसी नए रास्ते पर अपने पैरों के निशान तो रख