वो सब कुछ है, मैं कुछ नहीं।
मैं एक सूखी बंजर भूमि, वो बारिश की फुहार है। मैं भूख से मरता एक बालक, वो तृष्णा मिटाती अन्नदेवी है। मैं एक धरती, ना जिसमें कोई जीवन, वो प्राण फूकती सुर्यकिरण है। मैं निशब्द, मैं अज्ञानी, वो अथाह समुंदर, एक ज्ञान का। मैं प्राण हारता, बेदम भटकता, मरू में एक प्राणी, वो प्यास बुझाती,…