Tumko Haste Dekhna Achcha Lagta Hai

तुम्हारी हँसी में दुनिया हसीन लगने लगती है, मुसीबतों की कोई परवाह नहीं रहती है, जब जब देखती हूं तुम्हारी हँसी, यह दुनिया इतनी भी बुरी नहीं लगती है ।

तू मुझे अपना बना कर तो देख

तेरी आंखों में देखा तो, मुझे ख़ुद के लिए प्यार नज़र आया .. तेरी बातों को सुना तो, मुझ पर तेरा विश्वास झलक आया.. तू मुझे अपना बना कर तो देख, मैं तेरे लिए ही तो इस दुनिया में आया ..

खुदा का बंदा

कहने वाले तो बस, कह कर चले जाते हैं । हम तो वो हैं, जो अंत तक साथ निभाते हैं । गर तेरा अक्स भी कभी तुझसे जुदा होगा, फिक्र मत कर ए जान, यह खुदा का बंदा तेरे साथ तब भी खड़ा होगा ।

|

Tujhe Bhool Jaon Kaise | How to forget you?

कुछ रिश्ते हमेशा बने रहते हैं, और कुछ रिश्ते टूट जाते हैं। अक्सर जब हम किसी रिश्ते में किसी के साथ होते हैं, तो कई बार हमारी उनसे नहीं बन पाती, और हम उस रिश्ते से बाहर निकल जाते हैं। रिश्ते से बाहर निकलना तो आसान है, पर उस शख्स को दिल से निकालना कभी…

|

तू वापिस आएगी

तेरे लिखे खतों का अंबार लगाए बैठै हैं… तेरी हर याद को मन में संजोए बैठै हैं… तू वापिस आएगी!! इस उम्मीद में, आज भी, चौखट पर आंखे टिकाएं बैठै हैं।

क्या करें
|

क्या करें

सालों साल बीत गए, आंखों के आसूं भी अब सूख गए, बाहरी जिंदगी जीना तो हम सीख गए, पर अंदर से हम बिलकुल ही टूट गए, उम्मीद भी अब हमसे किनारा कर रही! समझदारों की इस दुनिया में… एक हमीं को पागल साबित करने पर तुल रही! हो सके तो एक बार इतना बता जाना,…

तेरी यादें

तेरी यादों में अक्सर हम हर दुख दर्द को भूल जाया करते हैं । तेरा प्यार ही इतना प्यारा है कि उसे पाकर जन्नत का मजा लिया करते हैं । तू पास नहीं है, फिर भी, तेरे साथ होने का खुद को हर पल भरोसा दिया करते हैं ।

|

उम्मीद

तेरे लिखे खतों का अंबार लगाए बैठै हैं| तेरी हर याद को मन में संजोए बैठै हैं| तू वापिस आएगी! इस उम्मीद में, आज भी, चौखट पर आंखे टिकाएं बैठै हैं।

मन करता है…

सुबह की ओस बन, तेरे आंगन में आ जाने का मन करता है| बारिश की बूंद बन, तेरे गालों को छू जाने का मन करता है| तू किस कदर ज़रूरी बन चुका है मेरे लिए, ये सब तुझे आज बता देने का मन करता है|