सोहनी – महीवाल | Sohni Mahiwal
कुछ तो कमाल है हमारी इस जोड़ी में कि एक दूसरे के सिवा हमें कुछ दिखता नहीं। दुनिया क्या सोचती है हमारे बारे में... ये कभी हम दोनो को सूझता नहीं। अकेले हम हों या अकेले तुम हों हम दोनों में ही कुछ खास नहीं। पर जब होते हैं हम एक दूसरे के साथ तो किसी सोहनी - महीवाल से कम नहीं।