सपनों की कीमत | Price of Dreams
मेरे सपनों की कीमत, कोई और क्या जाने। ये तो वो रहस्य की बात है, जो सिर्फ मेरा मन और मेरा भगवान ही जाने। खुद को दुनिया के शोर से बचाकर, उन सपनों को पूरा करने के काबिल बन रही हूं। पूरी शिद्दत से बस उस हसीन खुशियों से भरी कल्पना को, हकीकत में बदलने की कोशिश कर रही हूं।