यार
यार वो नहीं, जो तेरे लिए हवा का रुख मोड़ दे, यार वो है, जो तुझे तूफ़ान से लड़ना सीखा सके। यार वो नहीं, जो तुझ संग चासनी सा चिपका रहे, यार वो है, जो तुझको दूर से ही रास्ता दिखा सके। यार वो नहीं, जो तुझसे प्यार का नजराना मांगे, यार वो है, जो तुझ पे अपनी जी जान लुटा सके। यार वो नहीं, जो तुझे गैरों में रुसवा करे, यार वो है, जो तुझे अपनो में इज्ज़त दिला सके। यार वो नहीं, जो तुझसे दिन रैन गिले शिकवे करे, यार वो है, जो तेरे लब पे एक मुस्कुराहट ला सके।