मुश्किल है, नामुमकिन नहीं।
वो गिर कर खड़े होना, वो रुक कर फिर से चलना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं। वो भूल कर भी याद करना, वो याद किया भुला देना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं। वो विरलों में अकेले होना, वो अकेले होकर भी रण जीत लेना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं। वो होता हुए भी सब कुछ खोना, वो ना होकर भी सब कुछ पाना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं। वो ख्वाहिशों के पर लगाना, वो आगे बढ़कर सब कुछ पाना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं। वो खुद से खुद का हो जाना, वो प्यार से सबको अपना बनाना, मुश्किल है, नामुमकिन नहीं।