खुदा का बंदा


कहने वाले तो बस,

कह कर चले जाते हैं ।

हम तो वो हैं,

जो अंत तक साथ निभाते हैं ।


गर तेरा अक्स भी कभी तुझसे जुदा होगा,

फिक्र मत कर ए जान,

यह खुदा का बंदा तेरे साथ तब भी खड़ा होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *