पलट
पलट, के तेरे चहरे पे एक मुस्कान और ला सकूं। पलट, के तेरी आँखों की उदासी मिटा सकूं, तेरी सांसों को और मेहका सकूं। पलट, के तुझे जीने का एक और कारण दे सकूं। पलट, के तुझ संग मरने का अपना जज्बा दिखा सकूं। पलट, के तेरी यादों में, मैं अपना फलसफा लिख सकूं। पलट, के तुझे अपनी आनी वाली यादों का हिस्सा बना सकूं।