Tu bacha legi mujhe | I know you will save me
उम्मीदों के जलते चिराग अब बुझने से लगे थे| नाकामियों के घने साए अब और भी ज्यादा डराने लगे थे| तू आई इस क़दर मेरी जिंदगी में कि सालों पुराने घाव भी अब भरने लगे थे| अब नहीं डर लगता जिंदगी की किसी भी चाल से जानता हूं, तू बचा लेगी मुझे सामने आते हर तूफान से!