आखिरी शाम | The Last Evening
किसे मालूम था कि जो चले गए आज उनकी यह आखिरी शाम थी घर से निकले थे, दो पल परिवार संग खुशियां बटोरने के लिए मन में उमड़ते श्रद्धा के फूल अपने आराध्य देव को समर्पित करने के लिए किसे मालूम था कि घर वापिसी नहीं होगी होगी तो बस अनंत की एक शुरुआत होगी